Vinod Kambli : नशे की लत, गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट, टूटी शादी, ऐसे हुआ क्रिकेट का करियर बर्बाद..

Vinod Kambli : भारतीय क्रिकेट टीम में छोटी सी उम्र में अपना जलवा बिखरने वाले कई खिलाड़ी हुए हैं जिनका बोलबोला इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर रहा है. कई ऐसे भी टैलेंटेड खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट में अनुशासन का पालन नहीं किया और खामिया आसमान की बुलंदी को छूते करियर के खत्म होने से ही करनी पड़ी. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथी विनोद कांबली ने छोटी उम्र में बड़े कारनामें कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. अंतराष्ट्रीयक्रिकेट में धमाका करने के बाद बुरी लत ने उनका करियर तबाह कर दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली अक्सर ही विवादों में रहते हैं. विवादों से उनका चोली दामन का साथ है इस बार उनका नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार विनोद कांबली पर उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) ने शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है

कुछ महीनों पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपनी बदहाली की बात एक इंटरव्यू में बताते हुए काम दिए जाने की गुहार भी लगाई थी. उन्होंने कहा था कि घर चलाने के लिए उनके पास प्रयाप्त पैसे तक नहीं हैं और उनको कही पर कोचिंग का काम मिलता है तो इसे स्वीकार करने को तैयार हैं. विनोद कांबली ने कुछ दिन पहले दिए अपने इंटरव्यू में नशे के लत में जीवन खराब करने की बात भी स्वीकार की थी. उनका कहना था कि वो अब सबकुछ छोड़कर वापसी करने को एकदम तैयार हैं.

क्रिकेटर विनोद कांबली का करियर ग्राफ जितनी तेजी से उपर चढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गया. घरेलू क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर साल 1988 में हैरिस शील्ड स्कूल टूर्नामेंट में 664 रन की भागेदारी कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. विनोद काम्बली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा तो धमाल मचा दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. कांबली ने 18 नवंबर 1994 को 14 रनों की पारी खेलने के बाद 1000 रन पूरे किए थे. कांबली का ये रिकॉर्ड 26 सालों से अब तक अटूट है.

विनोद कांबली की पहली शादी युनकी गर्लफ्रेंड नोएला लुईस के साथ हुई थी. इसके बाद उनकी दुनिया में मॉडल एंड्रिया हेविट ने एंट्री ली और दोनों इतने करीब आ गए कि बिना शादी के ही माता पिता बन गए. बेटे जीसस क्रिस्टियानो कांबली का जन्म होने के तकरीबन 4 वर्ष बाद इन दोनों ने शादी की