Bengal babri masjid : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते 6 दिसंबर को बाबरी जैसी मस्जिद का शिलान्यास किया गया. ये मामला बीते 2 दिन से सुर्खियों में हैं. बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं जयंती के दिन हुए इस शिलान्यास पर देश-दुनिया की नजरें हैं. मस्जिद की नींव टीएमसी से निलंबित सांसद हुमांयू कबीर ने रखी.
मंच पर मौलवियों ने फीता काटा. विवाद यहीं तक सीमित नहीं है. इस मस्जिद के लिए चंदा जुटाने का एक और नया वीडियो सामने आया है जो खुद हुमायूं ने फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं.
मस्जिद से जुड़ा नया वीडियो : मस्जिद से जुड़े नए वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें लोग नोट गिनते नजह आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब तक 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ है. नोट गिनने के लिए पहले 30 लोग लगाए गए जिसके बाद नोट काउटिंग मशीन भी मंगानी पड़ी.
शिलान्यास के दिन बड़ी संख्या में लोग ईंट लेकर पहुंचे थे. कई लोगों ने ईंटें सिर पर रखकर जुलूस के तरह कार्यक्रम में इंट्री ली थी. इसके अलावा कबीर ने यह भी दावा किया है कि ऑनलाइन भी मस्जिद निर्माण के लिए धनाराशि भेजी जा रही है.
1 लाख लोग पढ़ेंगे कुरान : शिलान्यास के बाद हुमांयू ने ऐलान किया है कि फरवरी में निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा. निर्माण कार्य से स्थल पर पहले 1 लाख लोग कुरान का पाठ करेंगे उसके बाद निर्माण शुरु होगा. कबीर ने इसके अलावा नई राजनीतिक पार्टी बनाने का भी दावा किया है.
135 सीटों पर आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का भी एलान किया है. ऐसी संभावना है कि उनकी पार्टी औवेसी का पार्टी एमआईएम से भी गठबंधन कर सकती है. 28 नवंबर को कबीर ने एक विवादित बयान दिया था.उन्होंने कहा था कि अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होगें. उन्होंने साफ कहा था कि अगर 100 मुस्लमान शहीद होंगे तो 500 साथ लेकर जाएगें.
अब यह पूरा मामला बस धार्मिक नहीं बल्कि बंगाल की बदलती राजनीतिक जमीन, मुस्लिम वोट बैंक और हुमायूं कबीर की महत्वाकांक्षाओं के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

