अब पश्चिम बंगाल और बिहार से होगा यूपी का सीधा जु़ड़ाव, Nitin Gadkari ने की बड़ी घोषणा..

डेस्क : भारत में तेजी से एक राज्य को दूसरे राज्य से सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल और बिहार को लखनऊ से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को पश्चिम बंगाल जाने वाले एनएच 2 से जोड़ ने के लिए गाजीपुर जिले के शेरपुर और बारा के बीच गंगा नदी पर दो लेन का कंक्रीट पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है। एनएचएआई द्वारा तैयार डीपीआर को हरी झंडी मिलने के बाद विभाग इसमें जुट गया है।

लोगों की मांग पर पिछले फरवरी में बलिया आए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पश्चिम बंगाल जाने वाले एनएच 2 हाईवे से सीधे जोड़ने के लिए गंगा नदी पर स्थाई पुल बनाने की घोषणा की थी।

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पश्चिम बंगाल तक जाने वाले नेशनल हाईवे 31 और एनएच 2 से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से करीब 400 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। भारत सरकार ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को माल्देपुर से जोड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

सांसद ने कहा कि पुल के निर्माण से बिहार को जोड़ने वाला ताड़ीघाट-बारा राष्ट्रीय राजमार्ग 124 सी भी सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और एनएच 2 से जुड़ जायेगा। इसके बाद पूरा यूपी बिहार और पश्चिम बंगाल से जुड़ जाएगा।

इसका सीधा लाभ जिले को ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रांतों को भी मिलेगा। इससे जहां रूट की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, वहीं लोगों को रोजगार और उद्योग के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। एनएचएआई आजमगढ़ के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने बताया कि पुल और सड़क बनाने के लिए डीपीआर को हरी झंडी मिल गई है।