Saturday, July 27, 2024
India

Bullet Train Tunnel : भारत में समुद्र के नीचे बन रही देश की पहली रेल सुरंग, गहराई सुन चौंक जाएंगे!

Bullet Train Tunnel : प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का काम अब तेजी से रफ्तार पकड़ने वाला है. ट्रेन के लिए देश की पहली समुद्र के नीचे बनने वाली सुरंग का निर्माण कार्य भी शुरू करने का सही समय भी तय कर लिया गया है. यह सुरंग 21 किलोमीटर लंबी होने वाली है खास बात यह है कि, इसमें 7 किमी सुरंग समुद्र के नीचे से बनाई जाएगी जिसका निर्माण मुंबई से शुरू होगा.

बता दें कि, मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू हो रहे बुलेट ट्रेन को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स से शुरू किया जाएगा. यहां पर पूरा स्टेशन और ट्रैक दोनों भूमिगत तरीके से कराए जाएंगे. यहां से सुरंग बनेगी जो समझ के नीचे होते हुए जाएगी.

हालांकि, यह अपने आप में एक चैलेंज है. क्योंकि 7 किलोमीटर समुद्र के नीचे से ट्रेन को गुजरना होगा. अब इसके निर्माण कार्य शुरू करने का समय भी तय कर लिया गया है. रेल मंत्रालय के आधिकारिक ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा संभावना है कि 2024 से सुरंग निर्माण के लिए खुदाई का काम भी शुरू कर दिया जाए.

देश में पहली बार ऐसा कुछ

वहीं, देश में पहली बार समुद्र के नीचे से सुरंग बनाकर ट्रेन को गुजरने का फैसला लिया गया है इसीलिए अभी तक इस तरह की टनल बोरिंग मशीन नहीं है अब अलग-अलग देशों से इस कार्य को शुरू करने के लिए मशीन को मंगवाया जा रहा है इसके बाद खुदाई का काम शुरू किया जाएगा मंत्रालय ने कहा कि दो से तीन महीने में हम इस पर और मंथन कर काम शुरू कर देंगे.

मुंबई की बुलेट ट्रेन

दरअसल, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल का निर्माण खाने का फैसला लिया है. जिसका 352 किलोमीटर मार्ग गुजरात के 9 और महाराष्ट्र के तीन जिलों से जोड़ा जाएगा. परियोजना का कार्य इन सभी आठ जिलों में शुरू किया जाएगा. इस कॉरिडोर में 12 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जहां से बुलेट ट्रेन होकर गुजरेगी.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।