Friday, July 26, 2024
India

Indian Army : अब युद्ध में शहीद सैनिकों को मिलेगी 55 लाख की राशि, जानें- क्या है Update…

Indian Army : अब युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को भी 55 लाख रुपए का योगदान दिया जाएगा. जिसमें अग्निवीरों योजना के तहत अनुग्रह राशि (Comensation Money) और बलिदानों को पेंशन का लाभ सीधे तौर पर मिल सके इसके लिए संसदीय समिति ने दोबारा से गुहार लगाई है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्तव्य पथ पर शहीद होने वाले अग्निवीर जवानों को पेंशन और अन्य सुविधाएं भी मिल सकती हैं.

मिलेगी इतनी राशि

वहीं संसदीय समिति ने सैनिकों की तरफ से अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawan) को या सुविधा देने को लेकर गुहार लगाई है. अभी कोई इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सामान्य सैनिक की तरह पेंशन या फिर अन्य सुविधा का लाभ नहीं दिया जाने का प्रावधान है.

क्योंकि इसके साथ ही समिति ने सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को भी 10 लाख रुपए किए थे. जिसको लेकर सिफारिश की है या सिफारिश सभी वर्ग के लिए किया गया हम समिति ने कहा कि इसकी न्यूनतम राशि 35 लाख रुपए से अधिकतम 55 लाख कर दिया जाए.

अभी मिलती है इतनी राशि

बता दें कि, अभी के समय में आतंकी हमला, हादसा और असामाजिक तत्व के हमले में जान गवाने वाले जवानों को 25 लाख रुपए और सीमा के अलावा आतंकी या समुद्री लुटेरों के मुठभेड़ में जान गवाने वाले लोगों को 35 लाख रुपए और युद्ध में बलिदान देने वाले जवानों को 45 लाख रुपए दिया जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।