Indian Railway : अब Train बेफिक्र होकर सो जाइए – आपका स्टेशन आने पर Railway आपको उठाएगा..

Indian Railways : यदि आप ट्रेन में रात में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। वैसे तो रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार काम किए जा रहे हैं। हाई स्‍पीड ट्रेन शुरू करने से लेकर कई स्‍टेशन पर वाई-फाई, एस्‍केलेटर समेत तमाम सुव‍िधाएं शुरू की गई हैं। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की तरफ से शुरू की गई नई सर्व‍िस को सब्‍सक्राइब करने पर आप रात्र‍ि यात्रा के दौरान चैन की नींद ले पाएंगे।

20 मिनट पहले जाग जाएंगे आप : रेलवे ने रात में यात्रा करने वालों के लिए जबरदस्त प्लान शुरू की है। इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद ट्रेन में चैन की नींद ले सकेंगे। आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना होगा, उसके छूटने की चिंता नहीं होगी, खास कर जब आप सो रहे हों। इस सुव‍िधा से आप स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जाग जाएंगे। इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप अच्‍छी तरह नींद ले पाएंगे।

139 नंबर पर म‍िलेगी यह सुव‍िधा : रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सुव‍िधा का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है। यात्रियों द्वारा कई बार रेलवे बोर्ड को ये शिकायत मिली है कि ट्रेन समय से लेट थी ऐसे में यात्री ट्रेन में सोता रह गया और उसे ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना था वह उतर नहीं पाया। इस तरह की क‍िसी भी समस्‍या से छुटकारे के ल‍िए रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है। इस सर्व‍िस का लाभ 139 नंबर की पूछताछ सेवा के जर‍िये ल‍िया जा सकता है।

3 रुपये का भुगतान करना होगा : इसके ल‍िए आप 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मालूम हो यह सुव‍िधा रात 11 से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध होती है। इसका फायदा कोई भी उठा सकता है। इसके तहत आपको स्‍टेशन पर ट्रेन पहुंचने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा। अच्छी बात ये है की आपकी इसका लाभ उठाने के लिए 3 रूपए चुकाने होंगे।

कैसे ले ये सर्विस? : ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ सुव‍िधा का लाभ उठाने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा। अपनी भाषा चुनने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 7 और उसके बाद 2 प्रेस करना होगा। पूछे जाने पर 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें। फिर कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं