Sharda Sinha Health Update News : बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, उनकी हालत धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है. बता दे की बीते शनिवार (26 अक्टूबर) को अचानक शारदा सिन्हा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
Praying for the speedy recovery of Bihar Kokila, Padma Bhushan #ShardaSinha ji who is admitted in ICU of AIIMS, Delhi. Her condition is said to be stable.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 28, 2024
She has become immortal for her Chhath Puja songs. 🙌🏻 pic.twitter.com/7pIGhMiz7c
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शारदा सिन्हा का हालचाल जानने के लिए एम्स दिल्ली पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों के साथ शारदा सिन्हा के इलाज की समीक्षा की. जेपी नड्डा ने अस्पताल के निदेशक से गायिका की देखभाल के बारे में जानकारी जुटाई और बेहतरीन इलाज व्यवस्था मुहैया कराने के महत्व का जिक्र किया.
मालूम हो की लोक गायिका शारदा सिन्हा पिछले काफी समय से खाने-पीने की दिक्कतों से जूझ रही थीं, जिसके लिए उनका इलाज चल रहा था. साल 2017 से शारदा सिन्हा मल्टीपल मायलोमा नामक बोन मैरो कैंसर से जूझ रही हैं. फिर, 26 अक्टूबर की सुबह उनकी हालत काफी बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.