Saturday, July 27, 2024
India

Rohit Sharma ने रचा इतिहास- तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले अकेले भारतीय बने, कोहली और धोनी भी नहीं कर सके..

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गावस्कर बॉर्डर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक शानदार शतक ठोक दिया है जहां एक तरफ बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने जूझते नजर आए वही भारतीय कप्तान ने बेहतर खेल दिखाते हुए अपना 9 वां टेस्ट शतक जड़ दिया. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाए

तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले कप्तान: रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ ही एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लियाbदरअसल, रोहित शर्मा ने यह सैकड़ा झड़ते ही तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है वही उनसे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम यह कारनामा कर चुके हैं

रोहित शर्मा की शानदार वापसी: भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा ने अपने वनडे फॉर्म को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच में सैकड़ा जड़ कर टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार वापसी करी हैं। रोहित शर्मा ने ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा के साथ एक अर्धशतकीय साझेदारी भी की

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।