लालू यादव की देन गरीबरथ एक्सप्रेस के डिब्बों को अब बदलेगा रेलवे, जानें – कौन से नए कोच लगेंगे..

न्यूज़ डेस्क: भारतीय रेलवे माध्यम वर्गयी लोगों की पसंदीदा ट्रेन गरीब रथ में कुछ बदलाव करने जा रही है। इससे रेलवे की कमाई में बढ़ोतरी होगी। इस बदलाव में पार्सल बुकिंग से लेकर यात्रियों गरीब रथ में सुविधा बढ़ाना शामिल है। ऐसे में अब गरीब रथ को भी सामान्य ऐसी कोच की तरह कर दिया जाएगा। इसमें इकॉनमी 3 एसी कोच लगाए जाएंगे।

बता दें कि लालू यादव ने अपने कार्यकाल में गरीबरथ की शुरुआत की थी। इस ट्रेन के कोच में साइड में दो की जगह तीन बर्थ लगाने का एक मात्र उद्देश्य कम आय वर्ग के लोगों को एसी क्लास में यात्रा कराना था। वहीं इसका किराया भी ऐसी थर्ड टियर से 15 प्रतिशत कम रखा गया, जिससे सभी वर्ग के लोग सफर कर सकें। लेकिन अब गरीब रथ में भी सामान्य ऐसी ट्रेनों की तरह गरीब रथ में भी सुविधा बहाल करने की तैयारी हो रही है।

हर गरीब रथ में आवश्यकता के अनुसार 12 से 16 कोच लगाए जाने हैं। फिलहाल करीब 150 इकोनॉमी एसी कोच तैयार किए जा चुके हैं। ये कोच कई ट्रेनों में लगा भी दिए गए हैं। इकोनॉमी एसी कोच में बर्थ संख्या ज्यादा है। सामान्य एसी थर्ड टियर में 72 सीट्स होती हैं। वहीं, इसमें 11 और यानी 83 बर्थ रहेगी। इसके लिए रेलवे ने बर्थ के बीच के गैप को थोड़ा कम किया है। अधिकारियों के मुताबिक गैप कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा साइड बर्थ की लंबाई समान रखी गई है।

इन विशेष सुविधाओं का मिलेगा लाभ : इकोनॉमी एसी 3-टियर कोच में अलग-अलग रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, प्रत्येक बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी और विशेष स्नैक टेबल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा शौचालय में फुट ऑपरेटिंग टैब की भी सुविधा मिलेंगे।