रेलवे ने शुरू की न्यू पेमेंट सुविधा : अब यात्री QR Scan कर खरीद सकेंगे टिकट, जानिए – कैसे होगा फायदा?

न्यूज़ डेस्क: यात्रीगण कृपया ध्यान दें आपके लिए खास खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई एक नई पहल की है। बतादें की अब यात्री स्टेशन से टिकट लेते समय सरलतापूर्वक क्यूआर कोड और UPI जैसे ऑनलाइन माध्यम से भुकतान कर पाएंगे। ध्यान रहे कि यह खास व्यवस्था केवल ऐसे स्टेशन पर रहेगी जिस स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगी है।

बता दें कि आज मशीन एटीएम की की तरह काम करती हैं। इस मशीन के माध्यम से टिकट निकलता है। मलूमहो कि पहले इस मशीन से सिर्फ लोकल या प्लेटफॉर्म टिकट ही निकलता था। परंतु अब ATVM से रिजर्वेशन टिकट निकलेंगे। इससे संबंधित कार्य में दक्षिण रेलवे (Southern Railway) जुटी हुई है।

रेवले ने अपनी वेबसाइट www.irctchelp.in के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि अब ATVM की मदद से प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा लंबी यात्रा की टिकट भी काटे जा सकेंगे। टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को ATVM में लगे QR कोड या UPI के माध्यम से भुकतान करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट की बढ़ती मांग को देख रेलवे ने यह सुविधा दी है। आपको मशीन पर क्यूआर कोड फ्लैश होता दिखाई देगा, जिसके बाद आपको उसे स्कैन करना होगा। आप किसी भी UPI ऐप की मदद से ट्रेन टिकट का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे करना होगा पेमेंट : मालूम हो की पहले रेलवे द्वारा स्मार्ट कार्ड जारी किए जाते थे, जिनका उपयोग टिकट या पास खरीदने के लिए एटीवीएम में किया जा सकता था। लेकिन अब रेलवे द्वारा शुरू की गई नई सुविधा के बाद यात्री UPI ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। साथ ही स्मार्टकार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।