बेहतरीन ऑफर! OKAYA की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे ₹20,000 की छूट, 150 km है रेंज, जानें

डेस्क : अगर अभी हाल ही में नई शानदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि, OKAYA कंपनी ने हाल ही में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट को लॉन्च किया है, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर कीमत की बात करूं तो 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसके अलावा कुछ राज्य में अपने हिसाब से सब्सिडी भी मिलती है, यानी इस स्कूटर पर आप 15-20 हजार रुपए और बचा सकते हैं।

आप Okaya Faast को Okaya Electric की ऑफिशियल वेबसाइट पर महज 2 रुपैया भुगतान कर इस स्कूटर को बुक करा सकते हैं, हाई डिमांड के चलते बुकिंग के बाद इस स्कूटर की डिलीवरी के लिए आपको करीब 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंस की बात करो तो इसकी टॉप स्पीड 60-70 KMPH है, इसमें 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी मिलती है, एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज देगा. इसके अलावा सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 200 किमी जितनी अधिक हो सकती है।

अगर फीचर्स की बात करू तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्ट के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, Okaya Faast के अलावा कंपनी के तीन अन्य मॉडल भी बाजर में उपलब्ध हैं, ये मॉडल Freedum, ClassicQ+ और AvionQ+ हैं। इसकी दाम 55 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शूरु होती है।

अगर इस स्कूटर में छूट की बात करू तो केंद्र सरकार की तरफ से 15,000 रुपये प्रति kWh बैटरी क्षमता (गाड़ी की कीमत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक) तक सब्सिडी मिलती है, इसके दिल्ली में 5 हजार रुपये प्रति kWh के हिसाब से अधिकतम 30 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलती है, महाराष्ट्र में भी 5 हजार प्रति kWh के हिसाब से इंसेंटिव मिलता है, वहीं, मेघालय, असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में kWh के हिसाब से सबसे ज्यादा यानी 10 हजार प्रति किलोवाट इंसेंटिव मिलता है। लेकिन यहां अधिकतम सब्सिडी सीमा सिर्फ 20 हजार रुपये है, जैसे यहां कोई 3 kWh की बैटरी वाला स्कूटर खरीदता है तो उसे 20 हजार रुपए की छूट मिलेगी।