जहां-तहां थूकने वाले रेल यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने शुरू किया खास अभियान- यहाँ जानिए

डेस्क: कई बार आप लोगों ने रेलवे स्टेशन या फिर रेलगाड़ियों में गुटखा की पिरकी तो जरूर देखा होगा, यह पिरक़ी वैसे लोग फैलाते हैं, जो मुंह में पान गुटखा खा के अपने आप को हीरो समझते हैं, और जहां तहां थू-थू कर गंदगी फैला देते हैं, इससे ना केवल गंदगी होती है बल्कि आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि रेलवे ने इसके लिए खास प्लान तैयार कर लिया है, अगर अब कोई भी यात्री इस तरह की हरकत करते पकड़े गए तो जुर्माना के साथ-साथ जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।

आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन या फिर रेलगाड़ी में इस तरह की बुरी आदतों पर रोक लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नया इनोवेशन लेकर आया है। दरअसल, इसके तहत अब रेल यात्रियों को स्टेशन परिसर में थूकने से रोकने के लिए कुल 42 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन के साथ कियोस्क लगाए जाएंगे। इस वेंडिंग मशीन में 5 और 10 रुपये तक के स्पिटून पाउच यानी पाउच वाला थूकदान दिए जाएंगे। इस स्पिटून पाउच की सबसे खास बात यह है कि इसे कोई भी यात्री आसानी से अपनी जेब में रख सकता है। इसकी मदद से बार-बार थूक फेंकने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब लोग कहीं भी और कभी भी बिना किसी को संक्रमण का खतरा दिए थूक सकते हैं।

अब आप लोग सोच रहे हैं ये स्पिटून पाउच कैसे काम करेगा, तो आपको बता दें कि इन बायोडिग्रेडेबल पाउच को आप 15 से 20 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात तो ये है कि ये थूक को एक ठोस पदार्थ में बदल देता है, इससे कोई दाग लगने का भी डर नहीं होता। इसके अलावा ये वातावरण के लिए भी घातक नहीं है। पूरी तरह से इस्तेमाल करने के बाद इन पाउचों को मिट्टी में डाल दिया जाता है और ये बाद में पूरी तरह से घुल जाते हैं।