Darbhanga Airport बदलेगा पूरे मिथिलांचल की सुरत! व्यापार-रोजगार सब में लगेगी चार-चांद! जानें- कैसे होगा संभव

न्यूज़ डेस्क: दरभंगा मिथिलांचल क्षेत्रों का हृदय माना जाता है। अब यहां हवाई अड्डा खुल जाने से इसके विकास में चार-चांद लग गया है। दरभंगा एयरपोर्ट महज एक साल में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। वहीं हवाई अड्डे पर सिविल एनक्लेव और रनवे के विस्तार की योजना पर सरकार द्वारा मुहर लगते ही आस-पास के क्षेत्रों में तेजी से विकास हों कि संभावना है।

दरभंगा वासियों को हर तहर का लाभ मिलेगा। उनकी जमीन की वैल्यू भी आसमान छू जाएगी। वहां के व्यवसाय भी लाभान्वित होंगे। सिविल एनक्लेव और रनवे के विस्तार की योजना के संदर्भ में सरकार की नोडल एजेंसी ADRI के द्वारा एक अहम रिपोर्ट सरकार को सौंपा गया है। दरभंगा हवाई अड्डे के लिए 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र पर सामाजिक प्रभाव क्या होगा, ADRI ने इसका आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

ADRI के की ओर से अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है कि इस हवाई अड्डे के विकसित होने आस-पास के इलाकों का औद्योगिक और सामाजिक विकास भी संभव होगा। इस हवाई अड्डा के शुरू होते ही अगल-बगल के जमीनों के कीमत बढ़ने लगी, वहीं रनवे विस्तार और सिविल एनक्लेव तैयार होने के बाद विकास की गंगा और तेज बहने लगेगी। इसके अलावा रोजगार सृजन भी होगा, जिसजे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति के सुधार दिखेगा।