गर्व! Pilot बेटे ने मां सपना किया पूरा – अपने ही प्लेन में बैठाकर ले गया विदेश..

डेस्क : माता-पिता अपने बच्चों को हमेशा तरक्की करते देखना चाहते हैं. उनके लिए अपने बच्चों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता. वो अपनी ख्वाहिशें अक्सर मार देते हैं, लेकिन बच्चों की छोटी से छोटी ज़रूरतें भी पूरी करते हैं. हम लोग चाहे कितना भी कर लें, उनके बलिदानों की बराबरी कोई नहीं कर सकते. माता-पिता के कुछ सपने भी होते हैं, जिन्हें वो अपने बच्चों के ज़रिए पूरा करना चाहते हैं. ऐसी ही एक मां-बेटे की कहानी अपने सोशल मीडिया पर चर्चा में

आमिर राशिद वानी नामक एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में वो पायलट यूनिफ़ॉर्म में हवाई जहाज़ उड़ाते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर भी शेयर की. आमिर राशिद वानी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं स्कूल में था तब मेरी मां ने एक कार्ड पर लिखा और मेरे सीने पर लगा दिया. वो मुझ से कहती कि जब तू पायलट बनेगा, मुझे अपनी फ़्लाइट पर ही मक्का ले चलना.’

माता-पिता की ख्वाहिशों से बढ़कर बच्चों के लिए कुछ भी नहीं होता. आमिर राशिद वानी ने अपनी मां का सपना भी पूरा किया, और जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज मेरी अम्मा पवित्र काबा जा रही हैं, और मैं उसी फ़्लाइट का पायलट भी हूं.’

यह पायलट कौन है, इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसकी कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. यह खबर लिखे जाने तक 26 दिसंबर को किए गए इस Tweet पर 23,000 से ज़्यादा लाइक्स, और 2,300 से ज़्यादा रिट्वीट्स भी आ चुके हैं. आमिर राशिद वानी ने अपने एक दूसरे Tweet में लिखा, ‘ये पोस्ट सिर्फ़ प्रेरणा देने के लिए है, और माता-पिता की एहमियत बताने के लिए भी.’