OYO Hotel

OYO Hotel में इन लोगों की एंट्री पर बैन! कंपनी ने बदला नियम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

OYO Room Booking Rule Change : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि OYO सस्ते दामों पर लोगों को रूम उपलब्ध करवा देता है. आप भारत के किसी भी शहर में चले जाइए. आपको आसानी से OYO Hotel में रूम मिल जाएगा. यह न केवल युवाओं में ज्यादा फेमस है बल्कि धार्मिक जगहों पर इसकी मांग बहुत ज्यादा है….

वैसे भी OYO Hotel को लेकर एक धारणा है कि प्रेमी-जोड़ी ज्यादातर टाइम गुजारने के लिए यहां जाते हैं. इसी बीच OYO ने Hotel चेक-इन नियम में बड़ा बदलाव किया है. OYO ने इस नियम के शुरुआत यूपी के मेरठ से की है. जल्दी ही यह नियमों पुरे देश में लागू किया जा सकता है.

OYO की नई पॉलिसी के मुताबिक, अब होटल में अविवाहित कपल्स को चेक-इन की अनुमति नहीं होगी…यानी केवल पति-पत्नी ही OYO Hotel में रूम ले सकेंगे. और हां…सभी कपल्स को चेक-इन के समय अपना वैलिड पहचान पत्र और रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा. ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी यह नियम लागू होगा.

कंपनी का कहना है कि OYO ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित कपल्स की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. OYO का कहना है कि देश के कुछ शहरों के नागरिक ने OYO से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से रोकने की मांग की थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now