गर्व! देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जहां पूरे स्टेशन का जिम्मा केवल महिलाएं संभालती हैं, देखें- शानदार तस्वीरें..

Indian Railway: भारत का माटुंगा रेलवे स्टेशन सबसे प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन में से एक है, यह देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो सिर्फ महिलाओं के द्वारा ही संचालित होता है जिसकी वजह से है या काफी सुर्खियों में बना हुआ है माटुंगा रेलवे स्टेशन साल 2017 जुलाई माह से महिलाओं के द्वारा संचालित होता है और इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है,

माटुंगा रेलवे स्टेशन पर कितने है कर्मचारी : माटुंगा रेलवे स्टेशन पर कुल 41 महिला कर्मचारी हैं जिसमें से 17 बुकिंग क्लर्क है 6आरपीएफ, 8 टिकट चेकर 5 पॉइंट पर्सन दो रेलवे उद्घोषक और दो सफाई कर्मचारी भी हैं, इसके अलावा ममता कुलकर्णी झांसी स्टेशन मास्टर है जिनके नेतृत्व में यह सभी महिलाएं इस रेलवे स्टेशन का बेहतरीन ढंग से संचालन भी करते हैं, हम आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के आसपास का शिक्षण संस्थान है जिसकी वजह से इस रेलवे स्टेशन पर है छात्रों की भीड़ लगातार होती रहती है इस वजह से इस रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिहाज से महिला अधिकारियों की मांग भी की थी,

माटुंगा की स्टेशन मास्टर भी एक महिला है: मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां की स्टेशन मास्टर भी एक महिला है उनका नाम ममता कुलकर्णी है ममता कुलकर्णी के नेतृत्व में ही यह सभी 41 महिलाएं इस रेलवे स्टेशन का बखूबी संचालन करती है ममता कुलकर्णी देश की पहली ऐसी महिला है 2 साल 1992 में मुंबई की रेलवे की असिस्टेंट मैनेजर बनी मुंबई के सेंटर रेलवे डिविजन में तैनात की गई थी अभी वह माटुंगा की स्टेशन मास्टर है