पहनावा देख गांव वाले समझ रहे थे अनपढ़ महिला, पर निकली IPS अधिकारी.. देखिए- खूबसूरत फोटो..

IPS officer Saroj Kumari: गुजरात की तेजतर्रार महिला IPS ऑफिसर सरोज कुमारी को सभी जानते हैं। सरोज कुमारी कोरोना काल के समय में जैसे लोगों की मदद की थी इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले सरोज कुमारी ने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और इस बात की जानकारी भी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से ही लोगों को दी।

पहनावा देख गांव वाले समझ रहे थे अनपढ़ महिला, पर निकली IPS अधिकारी.. देखिए- खूबसूरत फोटो.. 2

IPS ने नवजात बच्चों की तस्वीरें भी शेयर की : IPS अधिकारी सरोज कुमारी ने अपने 2 जुड़वा बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करी और कहा कि भगवान के ही आशीर्वाद से मुझे एक बेटा और एक बेटी हुए हैं। IPS अधिकारी सरोज कुमारी द्वारा शेयर की गई अपनी पहली संतान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल भी हो रही है. अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयाँ दे रहे है.

पहनावा देख गांव वाले समझ रहे थे अनपढ़ महिला, पर निकली IPS अधिकारी.. देखिए- खूबसूरत फोटो.. 3

IPS सरोज कुमारी राजस्थान की रहने वाली है वैसे तो वह अक्सर IPS अफसर के ड्रेस में दिखती है। लेकिन जब उनके बच्चे का जन्म हुआ तब सरोज बिल्कुल ग्रामीण वेशभूषा में दिखी। अपने गांव में जाने के बाद IPS सरोज कुमारी लहंगा चोली पहने हुए नजर आई।

डॉक्टर से हुई IPS सरोज कुमारी की शादी : हम आपको बता दें कि IPS सरोज कुमारी का शादी दिल्ली के जाने-माने डॉक्टर मनीष सैनी के साथ हुआ है। सरोज कुमारी के पति मनीष सैनी ने भी अपने बच्चों का तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पहनावा देख गांव वाले समझ रहे थे अनपढ़ महिला, पर निकली IPS अधिकारी.. देखिए- खूबसूरत फोटो.. 4

सरकारी स्कूल में पढ़कर बनी अफसर : IPS सरोज कुमारी का जीवन संघर्ष उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो कि यह सोचते है कि, सरकारी स्कूलों में पढ़कर कुछ नहीं किया जा सकता हैं. IPS सरोज कुमारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव बुडानिया के सरकारी स्कूल से ही पूरी की है. वह साल 2011 बैच की IPS अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें   शादी में Swara Bhaskar ने पहना पाकिस्तानी लहंगा, लोगों ने कहा- "भारत में क्यों हो, वहीं जाओ" , देखें -तस्वीरें

इसके साथ ही वह देश की इकलौती IPS अधिकारी हैं, जो माउंट एवरेस्ट फतह करने के मिशन में भी शामिल हुई थी. कई लोगों ने उन्हें पारंपरिक ड्रेस में देखकर एक अनपढ़ महिला समझा लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि जो महिला पारंपरिक ड्रेस पहने हुई है वह एक IPS अधिकारी है।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????