Indian Railway : अब आसानी से बुक कर सकेंगे ट्रेन का पूरा कोच, बस इतना देना होगा किराया..

डेस्क : भारत में यात्रा के लिए रेलवे को वरदान कहा जाता है। यह ऐसा साधन है, जिसके किराये को सभी वर्ग के लोग वहन कर सकते हैं। रेलवे यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं बनाई है। वहीं रेलवे टिकट से संबंधित कई सवाल मन में आते हैं कि पूरे कोच को कैसे बुक करें। यह सवाल उस समय आना लाजमी है जब ग्रुप के साथ या परिवार के साथ कहीं जाने की प्लान बना रहे हैं।

बता दें की इसको लेकर रेलवे की ओर से एक अलग नियम बनाया गया है। इसके तहत यात्री को पूरे कोच की बुकिंग करने पर सामान्य से 30-40 फीसदी अधिक पैसें लगते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी चार्ज भी यात्रा से पूर्व देना होगा, जो कि यात्रा के बाद वापस कर दी जाएगी।

इस प्रकार करें पूरे कोच की बुकिंग

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब एफटीआर सर्विस (FTR Service) का विकल्प चुने।
  • अब अपने IRCTC अकाउंट में लॉगइन (IRCTC Account Login) कर लें।
  • इसके बाद अपनी विवरण भरें।
  • अब कोच बुकिंग के लिए शुल्क का भुगतान करें।
  • कितने लगेंगे पूरे कोच बुक करने पर किराए

मालूम हो कि ट्रेन का कोच बुक करने के लिए 50 हजार रुपये तक की चार्ज देनी होगी। अगर आप पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो आपको 18 कोचों के लिए 9 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा। वहीं पूरी ट्रेन की बुकिंग करने पर ट्रेन के हॉल्टिंग चार्ज के तौर पर में 10,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ट्रेन के 18 कोच बुक करने के साथ ही आपको 3 एसएलआर कोच भी किराए पर लेने होंगे।