Friday, July 26, 2024
India

क्या महंगाई में आई कमी? अब पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे कम, जानिए- सरकार की तैयारी

डेस्क : देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। बीते दिनों टमाटर की कीमतों में कमी के साथ-साथ लोगों को गैस सिलेंडर की कीमतों में भी राहत मिली है। इसी कड़ी में अब सरकार पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों में कमी ला सकती है, यानी पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में भी कमी दर्ज की जा सकती है। इसका अंदाजा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान से लगाया जा सकता है। आइये इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक इंटरव्यू में संकेत दिया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएंगी। मंत्री पुरी ने अपने इस इंटरव्यू में इस बात को मन की सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की दिशा में कम कर रही है इस काम करने की तैयारी जोरों पर है।

ईंधन की कीमतें कम हो सकती हैं

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद भारत में महंगाई कम हो सकती है और कुछ प्रमुख त्योहारों और चुनावों से पहले गैसोलीन और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।

अर्थशास्त्री समीरन चक्रवर्ती और बक्कर एम. जैदी ने बुधवार को एक नोट में कहा कि एलपीजी की कीमतें कम करने के सरकार के फैसले से मुद्रास्फीति में लगभग 0.30 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतों में गिरावट के साथ-साथ गैस की कीमतों में कमी से सितंबर में मुद्रास्फीति के 6 फीसदी तक नीचे आने की संभावना बढ़ गई है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।