गुड़ न्यूज़! अब ट्रेन का सफर होगा और भी सुहाना, 14 फरवरी से रेलवे शुरू करेगी ये सुविधा- जानिए डिटेल में

Indian Railways : भारतीय रेलवे यात्रा के साथ-साथ यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी देता है, उस में से सबसे अहम चीज होता है खाना.. जो कि भारतीय रेलवे में कई वर्षों से चलता आ रहा है, लेकिन कोरोना काल के चलते इसे बंद कर दिया गया था।

लेकिन इसी बीच आईआरसीटीसी ने रेल मंत्रालय के निर्देशों के बाद अब ट्रेनों में एक बार फिर पका हुआ भोजन दिए जाने की सुविधा को बहाल कर दिया है, अभी तक 80% ट्रेनों में पका हुआ भोजन दिया जा रहा था,  लेकिन अब 14 फरवरी तक 100% ट्रेनों में पका हुआ भोजन मिलना शुरू हो जायेगा।

मालूम हो की कोविड-19 (Covid-19)  के चलते हुए ट्रेनों में पका हुआ भोजन दिए जाने की सुविधा को बंद कर दिया गया था., लेकिन जब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली तो फिर से 5 अगस्त 2020 से ट्रेनों में भोजन दिए जाने की सुविधा को शुरू किया गया था, यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में दिए जाने वाले भोजन में स्वास्थ्यवर्धक सामग्री शामिल की गई, जिससे कि ट्रेनों में यात्रियों को पौष्टिक आहार मिल सके।

रेलवे बोर्ड के नए नियमों के अनुसार, पके हुए भोजन की बहाली पूरी सावधानियों के साथ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है, यह सेवा लगभग 428 ट्रेनों में पके हुए भोजन के रूप में बहाल की जा चुकी हैं, कोविड के मामलों में हो रही कमियों को देखते हुए 21 दिसंबर से ही करीब 30% और 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवा बहाली प्रारम्भ कर दी गई थी, बाकी अब 20% ट्रेनों में भी 14 फरवरी 2022 तक सभी ट्रेनों में पके हुआ भोजन दिए जाने की सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा।