सिर्फ 50 हजार की कम कीमत में मिल रही है Maruti Alto, EMI के ऑप्शन भी हैं उपलब्ध -जाने

डेस्क : यदि आप भी गाड़ी चलाने के शौकीन है और अपने लिए एक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको कम बजट में Maruti Alto की ऐसी गाड़ी दिखाने वाले हैं जो बहुत ज्यादा माइलेज देती है, बता दें कि इस वक्त देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।

यदि आपके पास भी लो बजट है और आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो मारुति की आल्टो (सीएनजी) एक शानदार विकल्प है। वैसे तो भारतीय बाजार में यह दो तरह के मॉडल मौजूद है। मारुति की आल्टो 800 एलएक्सआई वेरिएंट की कीमत 4,89,000 रूपए है, वहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो एलएक्सआई(o) वर्जन सीएनजी वाला वेरिएंट है जिसकी कीमत 5,37,977 रूपए है।

अब मारुति ऑल्टो के पहले वाले वर्शन की बात की जाए तो उसकी कीमत ₹537977 है लेकिन इसमें आरटीओ का खर्चा 20390 और इंश्योरेंस का खर्चा ₹23202 शामिल साथ में छोटे खर्चे भी शामिल हैं। आप इस गाड़ी को 5 साल की आसान EMI पर उठा सकते हैं।

गाड़ी खरीदने के लिए यदि आप ₹50000 की डाउन पेमेंट करनी पड़ती है तो यह गाड़ी आपको ₹4,87,000 की पड़ेगी, जिसके लिए एसबीआई बैंक के द्वारा 7% से 13% तक का ब्याज दर जरिए बैंक आपसे पैसा वसूल करेंगे। ऐसे में आपको हर महीने की ₹9,825 रूपए की ईएमआई भरनी पड़ेगी।