अब जेल से रिहा होंगे बाहुबली नेता आनंद मोहन, नीतीश सरकार ने बदला नियम…

आनंद मोहन: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से बाहर आ सकते हैं। पूर्व सांसद को आईएएस जी कृष्णय्या को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन अब आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। जेल में अच्छे व्यवहार के कारण आप जल्द ही दिल से रिहा हो सकते हैं। वर्तमान में आनंद मोहन सहरसा जेल में कैद है।

जानिए पूरा मामला : 5 दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में भीड़ ने गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या कर दी थी। आनंद मोहन की पार्टी (बिहार पीपुल्स पार्टी) के नेता रहे छोटन शुक्ला की डीएम की हत्या से एक दिन पहले 4 दिसंबर 1994 को हत्या कर दी गई थी।

भारी संख्या में भीड़ इसका विरोध कर रही थी और इसी दौरान मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर में बैठक कर गोपालगंज जा रहे डीएम जी. कृष्णैया को खबरा गांव के पास भीड़ ने हमला किया। इस हमले में डीएम को गोली लगी है। भीड़ का नेतृत्व आनंद मोहन कर रहे थे। इस मामले में आनंद मोहन को निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

होनी थी फांसी : निचली अदालत के आदेश के खिलाफ आनंद मोहन ने पटना हाईकोर्ट में अपील की थी। पटना उच्च न्यायालय ने 2008 में उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में पटना हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। डीएम कृष्णैया हत्याकांड में आनंद मोहन की सजा भले ही पूरी हो गई हो, लेकिन वह अभी तक जेल से रिहा नहीं हुए हैं। अब आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।