अब मोबाईल से Train Running Status चेक करना हुआ आसान – सेकेंडों में मिल जाएगी जानकारी..

डेस्क : देश में आज भी अधिकांश लोग रेलवे से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। रेलवे सभी बड़े छोटे शहरों को आपस में जोड़ती है। लोगों को इसमें सफर करना अन्य साधनों से सस्ता भी पड़ता है। जिस वजह से सभी वर्ग के लोग रेलवे को यात्रा के लिए चुनते हैं। वहीं अब टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है। अब आप अपने ट्रेन में बैठे-बैठे मोबाइल के जरिए आसानी से या पता लगा सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां और किस स्टेशन पर है। यानी रनिंग स्टेटस जान सकते हैं। ऐसे में रेलवे आपको कई ऐसी सुविधाएं प्रदान करती है तो आइए विस्तार में जानते हैं।

रनिंग स्टेटस यानी कि आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां और किस स्टेशन पर खड़ी है। और कितने देर बाद यहां से छूटेगी। यह सब अब आसानी से मोबाइल के माध्यम से लगाया जा सकता है। इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट है। जो रनिंग स्टेटस चेक करने में आपकी सहायता करता है। वहीं रेलवे भी एक वेबसाइट प्रदान करती है जिसके माध्यम से आप यह सब आसानी से और सुरक्षित रूप से पता लगा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि रनिंग स्टेटस यानी लाइव स्टेटस के जरिए क्या सब पता किया जा सकता है तो इसके माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन कितने देर में निर्धारित स्टेटस स्टेशन से निकलेगी। अगला स्टेशन स्टेशन कौनसी है। किसी स्टेशन पर ट्रेन कितने देर रुकेगी यानी आप अपनी यात्रा की पूरी जानकारी लाइव स्टेटस के माध्यम से समझ और जान सकते हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है कि किसी स्टेशन पर यात्री सामान लेने उतरा और समय का पता ना होने के कारण उसकी ट्रेन छूट जाती है। लेकिन यदि लाइव स्टेटस पता हो तो आप पहले से जान रहे होंगे कि इस स्टेशन पर सिर्फ 5 मिनट ही ट्रेन रुकेगी तो आप इसके भीतर अपना काम करके वापस आ जाएंगे।

इस प्रकार करें लाइव स्टेटस चेक

  • इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ विजिट करें।
  • खुलते ही आपको ट्रेन नंबर और नाम डालने का विकल्प मिलेगा जहां विवरण दर्ज कर दें।
  • यात्रा की तारीख भी सुन लें।
  • आसान सी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी। अपने गंतव्य तक की जानकारी हासिल कर सकते हैं।