Indian Railway : अब ट्रेन के खाने पर भी लगेगा 5% GST चार्ज, जानिए किन किन वस्तुओं पर लगेगा..

Indian Railway : देश में इन दिनों GST पर काफी विवाद चल रहा है। सरकार ने बीते दिनों खाने-पीने पर भी जीएसटी लगा दी है। इसमें दूध,दही और घी सब शामिल है। इसी बीच इंडियन रेलवे ने प्लेटफार्म और ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी भोजन के आर्डर पर 5% जीएसटी लगाने का ऐलान किया है। भोजन आप आईआरसीटीसी कैटरिंग से खरीदे या वेंडर्स से आपको जीएसटी देना होगा।

दिल्ली अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग्स (AAAR) ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सफर के दौरान रेलवे कैटरिंग से भोजन खरीदे या फिर वेंडरों से उनको खाने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। वहीं यह जीएसटी अखबार पर नहीं लगेगा। यानी यदि आप ट्रेन में सफर के दौरान अखबार खरीदते हैं तो आपको उस पर जीएसटी नहीं देना पड़ेगा।

AAAR ने कहा की रेलवे यातायात का महत्वपूर्ण साधन है। इसलिए अब ट्रेन से यात्रा करने वाले को सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। बीते दिनों दिल्ली से भोपाल की यात्रा कर रहे एक पत्रकार ने चाय की बिल को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया था, जिसके बाद सर्विस चार्ज को लेकर काफी हंगामा हुआ। वहीं अब सर्विस चार्ज हटा दिया गया है।

जीएसटी की दरें वस्तुओं के हिसाब से उन पर लगाया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन अथवा प्लेटफार्म पर सर्विस के आधार पर जीएसटी दरें लागू की जा सकती है। वहीं दीपक एंड कंपनी ने AAAR के फैसले के खिलाफ अपील दायर किया है। अपीलकर्ता राजधानी ट्रेनों के अलावा कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस के लिए समझौता किया था।