MS Dhoni Net Worth: सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे एमएस धोनी, जानिए कहां से आता है इतना सारा पैसा

MS Dhoni Net Worth: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) यह शख्स भले ही कई नामों से जाना जाता है। लोगों में इस शख्स के हर नाम से दर्शकों से प्यार पाने के लिए काफी है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का यह खिलाड़ी भले ही अंतरराष्ट्रीय मैचों (International Match) से सन्यास ले चुका है लेकिन इनके नाम की तूती आज भी क्रिकेट प्रेमियों में खूब बोलती है।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस बार आईपीएल के फाइनल (IPL Final) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस स्टेडियम में जाने के लिए ऐसे कतार में खड़े थे कि शायद बड़ी-बड़ी राजनीतिक दलों के रैली में भी इतने लोग नहीं पहुंचता हो।

जब कैप्टन कूल (Captain Cool) का फैन बेस इतना तगड़ा है तो आप समझ लीजिए कि इनसे जुड़े पल-पल की खबर पर नजर रखते हैं। आज मैं इनके जिंदगी का एक अहम हिस्सा के बारे में बताने जा रहा हूं।

जिस तरह उनके फैन बेस (Fan Base) में कमी नहीं आ रही उसी तरह महेंद्र सिंह धोनी के संपत्ति (Mahendra Singh Dhoni Net Worth) में भी दिन दुगुना रात चौगुना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सिर्फ बेस्ट क्रिकेटरों (Best Cricketers) में ही नहीं बल्कि अमीर खिलाड़ियों (Richest Cricket Players) में भी शुमार है।

क्या आपको पता है कि भारत के इस कैप्टन कूल (Captain Cool) के कमाई का जरिया क्या है? आखिर कैप्टन कूल (Captain Cool) को क्रिकेट के अलावा कहां कहां से कमाई आती है? आज आइए बात करते हैं माही के जीवन के इन पहलुओं पर।

तो आपको बता दें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के इस दिग्गज खिलाड़ी के कमाई का जरिया में बिजनेस, क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsement) भी शामिल है। अगर इनके कुल संपत्ति की बात करें तो माही के पास तकरीबन 1040 करोड़ रूपए की चल एवं अचल संपत्ति है।

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni IPL Fees) के आईपीएल की फीस ₹16 करोड़ रूपए है। अगर इस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के कुल कमाई (Mahendra Singh Dhoni Income In IPL) की बात की जाए तो इस खिलाड़ी ने इस आईपीएल से ₹178 करोड़ कमाए हैं।

इन सबके अलावा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बिजनेस, विज्ञापन एवं कई direct-to-consumer बिजनेस कंपनियों में भी अपना निवेश कर रखा है। हर महीने धोनी विज्ञापन, निवेश और बिजनेस को मिलाकर तकरीबन 4 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।