Jio Financial Services IPO : Mukesh Ambani के इस कंपनी में आने वाला है कमाई का तगड़ा मौका, जानें कैसे

Jio Financial Services IPO भारत में शेयर मार्केट (Share Market) पर लोगों का खूब नजर रहता है। कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate Sector) में रुचि रखने वाले लोग भी इस पर नजर रखते हैं। तो वही शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने वाले लोग तो खैर हर पल की रिपोर्ट अपने पास रखते हैं।

पल-पल की खबर पर नजर रखने वाले लोग के लिए एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है। दरअसल दलाल स्ट्रीट (Dalaal Street) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services IPO) के आईपीओ का इंतजार कर रही है।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इस कंपनी के आईपीओ (IPO) जल्द ही शेयर मार्केट (Share Market) पर आएगी। ज्ञात हो एनएसीएलटी (NACLT) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर की अनुमति दे दी है।

दरअसल इस डिमर्जर के मंजूरी के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) जगत में इस नए डेवलपमेंट को लेकर हलचल तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग होने वाली जियो फाइनेंस सर्विसेज (Jio Financial Services IPO) का आईपीओ इसी साल सितंबर में आ सकता है।

दरअसल दलाल स्ट्रीट (Dalaal Street) को टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services IPO) के आईपीओ का इंतजार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के डिमर्जर (Demerger) के बाद इसकी टक्कर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से होगी।

यह कैपिटल के लिहाज से भारत का पांचवा सबसे बड़ा फाइनेंस कंपनी होगी। मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है की डिमर्जर के बाद जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) नामकरण जुलाई के अंतिम में या फिर अगस्त महीने में की जा सकती है।

अगर बात करें शेयर के कीमतों के बारे में तो अभी तक कोई वैसी ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm) ने अलग-अलग अनुमान लगाए हैं।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का मानना है कि जिओ फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ (Jio Financial Services IPO)की कीमत ₹189 हो सकती है। वहीं दूसरी ओर जेफरीज के अनुमान के अनुसार इस कंपनी के आईपीओ (IPO) का दाम लगभग ₹179 हो सकता है।