Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला में महज 9 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानें- कैसे ?

सुमन सौरब
2 Min Read

Mahakumbh 2025 : क्या आप भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ मेला में जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि योगी सरकार ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है. वैसे तो श्रद्धालुओं के लिए यहां कई प्रकार की व्यवस्था की गई है. मगर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक किचन की शुरुआत की है….

आपको बता दें कि 13 फरवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में महाकुंभ मेले के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया. इस किचन का नाम “मां की रसोई” है. सबसे अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को इस किचन में सिर्फ 9 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा….

सरकार का मानना है कि यह रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए किया जाता है. इस किचन में महज 9 रूपये में लोगों को खाना मिलेगा, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, चार रोटी, सालाद और मिठाई रहेंगी. इधर, CM योगी ने महाकुंभ में बने पवेलियन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा की इस पवेलियन को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित किया गया है. ..

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।