जरूरी खबर! अब LPG Cylinder नहीं होगी होम डिलीवरी, इस वजह से डीलरों ने लिया फैसला..

डेस्क : देशभर में इन दिनों लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आम जनता में हलचल मची हुई है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ते दाम के साथ ही डीलरों के कमीशन में भी कटौती हुई है, जिससे वे भी परेशान हैं। यही हाल एलपीजी वितरकों का भी है, सरकार ने सिलेंडरों के बदले दिए जाने वाले कमीशन पर कैंची चला दी है, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है कि 1 जुलाई से सिलेंडर घर तक पहुंचाकर नहीं देंगे।

LPG Cylinder

मिली जानकारी के मुताबिक, आल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन कर एलपीजी वितरकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे पहले पहली जून को काले बैज पहन कर अपना विरोध जताएंगे और अगर उसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे पहली जुलाई से हाेम डिलीवरी को पूरी तरह से बंद कर देंगे।

वही, प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए फेडरेशन के महासचिव ने कहा कि तेल कंपनियां एलपीजी वितरकों को न्यूनतम वेतन मान, इंधन खर्च और गाड़ियों के रखरखाव के मुताबिक भी कमीशन नहीं दे रही हैं। कंपनियों ने हमारी तीन वर्ष से कमीशन नहीं बढ़ाई है। जबकि, इस समय में डीजल व पेट्रोल के दामों में 35% से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि, महंगाई भी काफी ऊपर पहुंच चुकी है। उनका कहना था कि नियमों अनुसार हर वर्ष कमीशन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा।