Kapil Mohan : खुद कभी नहीं पिया शराब, और बना दिया 2000 करोड़ का शराब ब्रांड…

शराब एक ऐसी चीज है जो कि हमारे देश में अधिकतर लोग पीते हैं.चाहे उसे शहर में बंद कर दिया जाए या फिर चालू रहे लोग किसी न किसी तरीके से उसका जुगाड़ कर ही लेते हैं. इस कदर हमारे हिंदुस्तान में शराब का लत लगा हुआ है. लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसने शराब को कभी हाथ भी नहीं लगाया उसके बावजूद उसने 2000 करोड़ का शराब का ब्रांड बना दिया.

बिना शराब पिए बना दिया शराब का ब्रांड

हम बात कर रहे हैं ओल्ड मोंक (Old Monk) की. ऐसा कोई भी शराब पीने वाला व्यक्ति नही होगा जिसने ओल्ड मोंक (Old Monk) के बारे में नहीं सुना होगा. ओल्ड मोंक (Old Monk) एक ऐसी शराब है जिसे हर शराब पीने वाला व्यक्ति पसंद करता है. आज हम इसी ब्रांड के मलिक के बारे में बताने वाले हैं.

‘इंडियन मेड फॉरेन लिकर’ में से एक है.

आपको बता दे की ओल्ड मोंक इंडिया की नंबर एक बिकने वाली रम है और दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली रम ( Rum) है. इस ब्रांड की शुरुआत 1954 में वेद रतन मोहन ने की थी लेकिन इसको बड़ा ब्रांड कपिल मोहन(Kapil Mohan)ने बनाया था उन्हीं की मदद से देश भर में और दुनिया भर में लोग इस ब्रांड को जानने लगे.

आर्मी जवान थे ओल्ड मोंक के मलिक

ओल्ड मोंक(Old Monk) जैसे ब्रांड को पूरे दुनिया में फैलने वाले कपिल मोहन(Kapil Mohan) के बारे में एक चीज फेमस थी कि उन्होंने कभी भी शराब नहीं पिया. मोहन(Kapil Mohan) की मृत्यु 2018 में हुई. कपिल मोहन आर्मी से रिटायर्ड थे.रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने भाई की कंपनी संभाली और इस कंपनी को बड़े लेवल पर ले जाने में उनके आर्मी के रूल्स और रेगुलेशन ने खूब मदद की.

कपिल मोहन(Kapil Mohan) को ओल्ड मोंक के बारे में एक बात पता चली की जो भी उनके इस रम को एक बार टेस्ट कर लेता है उसके बाद वह किसी और रम को पीना पसंद नहीं करता. इसीलिए उन्होंने कभी भी अपने इस ब्रांड(Old Monk) का प्रचार नहीं किया.इस ब्रांड की वर्ड ऑफ माउथ (Word Of Mouth) की वजह से ही यह खूब पॉपुलर हुआ.

सेलिब्रिटीज भी है इस रम(Old Monk) के दीवाने

ओल्ड मोंक(Old Monk)दुनिया के पॉपुलर ‘इंडियन मेड फॉरेन लिकर’ में से एक है. आज ये करीब 2000 करोड़ रुपए की वैल्यू वाला ब्रांड है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन ओल्ड मोंक पीना पसंद करते हैं आज भी इसका क्रेज उतना ही है जितना कि पहले था इस ब्रांड का फ्लेवर आज भी वैसा ही है स्वाद में कोई बदलाव नहीं आया.