घर बैठे बाइक की Mileage बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका – ये कर लिया तो 40% तेज भागेगी आपकी बाइक

डेस्क : यदि आप अपनी मोटरसाइकिल से रोजाना सफर करते हैं और आपकी मोटरसाइकिल माइलेज नहीं देती है तो आपको बता दें की आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपकी मोटरसाइकिल की माइलेज बढ़ जाएगी। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोग अपनी मोटरसाइकिल का सही से रखरखाव नहीं करते, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और मोटरसाइकिल लंबे चलने की वजह कम समय में ही जवाब देने लगती है।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि मोटरसाइकिल को यदि गलत तरीके से चलाया जाए तो उसके इंजन और जरूरी पार्ट्स में खराबी आ जाती है, जिसके चलते मोटरसाइकिल माइलेज देना बंद कर देती है। वहीं यदि आप अपनी मोटरसाइकिल को हफ्ते में एक बार वॉशिंग के लिए नहीं दे रहे हैं तो भी आपकी मोटरसाइकिल में दिक्कत बढ़ सकती है। बता दें की आपको हमेशा ही अपनी मोटरसाइकिल को समय-समय पर वॉशिंग करवाना अनिवार्य होता है। अपनी मोटरसाइकिल में आपको कुछ खास पार्ट्स का ध्यान देना होता है। इन पार्ट्स की सफाई बेहद ही आवश्यक है।

टायर : किसी भी मोटरसाइकिल का बहुत ही अहम अंग टायर होता है। यदि आप टायरों का ख्याल नहीं रखते तो आपकी मोटरसाइकिल की माइलेज कम हो जाती है। ध्यान रखें कि जब भी आप अपनी मोटरसाइकिल चलाएं तो उसमें कीचड़ ना जमा होने दें। यदि मोटरसाइकिल के टायर में गंदगी जमा हो जाती है तो आपकी मोटरसाइकिल धीरे चलने लगेगी जिसके लम्बे समय में आपको भारी नुकसान होगा।

चैन कवर और मडगार्ड : ध्यान रखें कि आपकी मोटर साइकिल की चैन में यदि ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है तो आप नियमित रूप से उस गंदगी को साफ करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मोटरसाइकिल का इंजन ज्यादा लोड लेगा और समय के साथ ही आपकी मोटरसाइकिल माइलेज देना बंद कर देगी। लंबे वक्त तक यदि चैन कवर की सफाई नहीं होती तो उसके ग्रीस में गंदगी चिपक जाती है। धीरे-धीरे चैन टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। यदि आप नियमित रूप से अपनी चेन की सफाई करें तो अवश्य ही आपकी मोटरसाइकिल अच्छा माइलेज देने लगेगी।

एयर फिल्टर : यदि मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर खराब हो जाता है तो आपको काफी परेशानी हो जाती है, बता दें की मोटरसाइकिल का एयर फ़िल्टर सबसे पहले खराब होता है इसलिए उसका ख्याल अवश्य रखें। एयर फ़िल्टर के खराब होते ही मोटरसाइकिल पूरी क्षमता से काम करना बंद कर देती है। जिन मोटरसाइकिल में एयर फिल्टर खराब होता है उस मोटरसाइकिल में बहुत ज्यादा तेल की खपत होती है। लोग सोच में पद जाते हैं की आखिर उनकी मोटरसाइकिल इतना तेल क्यों पीते है।