ट्रेन यात्रा के दौरान की मामूली गलती करने पर होगी जेल, देना होगा भारी जुर्माना- जानिए Railway का नया फरमान..

डेस्क : भारतीय रेलवे में यात्रा से जुड़ी ऐसी बहुत सारी नियम है, जो बहुत से लोगों को मालूम नहीं है, इसीलिए आज आप लोगों रेलवे से जुड़ी एक महत्वपूर्ण नियम को बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आप यह नियम नहीं जानेंगे तो आप को जेल भी जाना पड़ सकता है, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

अगर आप भी उन रेल यात्रियों में से एक हैं, जो रेलवे स्टेशन परिसर में चिप्स, खाने-पीने की दूसरी चीजों के रैपर या फिर कोई और चीज बिना सोचे-समझे इधर-उधर फेंक देते है, तो संभल जाइए। क्योंकि अब इस आदत से आपके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो सकता है, साथ ही आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है, यही नहीं आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। इस संबंध में NGT ने एक आदेश जारी किया है, जिसको IRCTC ने सभी स्टेशन प्रभारी को भेज दिया है, इसीलिए बिना काम के रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने की बिल्कुल न सोचे, कोई भी रैपर बॅाक्स में ही डालें, ताकि स्टेशन पर गंदगी न फैले।

आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि रेलवे स्टेशन मास्टर अपने स्टेशन को साफ-सुथरा रखे, इसके बाद रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव करके प्लेटफॅार्म पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की है, अभी तक सिर्फ मामूली जुर्माना वसूलकर ही संबंधित व्यक्ति को छोड़ दिया जाता था, बता दे की रेलवे ट्रैक को साफ रखने के लिए अलग से फ्लाइंग स्कवायड बनाया गया है, जो समय-समय पर सप्राइज चेकिंग करेगा।