गजब का स्कीम! सिर्फ ₹42 रुपये महीना जमा कर पाएं ₹1,000 रुपैया, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क : मौजूदा समय में हर कोई अपने पैसे को सेविंग कर किसी अच्छी जगह निवेश करके मोटी रकम करने की सोचता है, ऐसे में सरकार द्वारा ऐसी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जहां, आप महज कम से कम रुपैया निवेश कर कुछ ही वर्षों में अच्छी खासी मुनाफा पा सकते हैं, इन सभी योजनाओं में से एक योजना है “अटल पेंशन योजना” जहां 18 साल का कोई भी व्यक्ति ₹42 प्रति माह जमा कर, 1 हजार रुपैया का पेंशन पा सकता है चलिए विस्तार से जानते हैं।

आपको बता दे की “अटल पेंशन योजना” (APY) महिलाओं को भी ज्यादा आकर्षित कर रही है, अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो मार्च 2016 में जहां इसमें महिलाओं की भागीदार 37 फीसदी थी, वो सितंबर 2021 आते-आते बढ़कर 44 फीसदी हो चुकी है, सर्वे से पता चलता है कि 1,000 रुपये मासिक पेंशन को ज्‍यादा लोग अपना रहे हैं।

सरकार द्वारा चलाई जा रही “अटल पेंशन योजना” में 18 साल या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्‍यक्ति निवेश कर सकता है, 18 साल का कोई व्यक्ति प्रतिमाह 42₹ जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे प्रतिमाह 1,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेगा, 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपये पेंशन जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद मंथली 5,000 रुपये पेंशन मिलती है।

ध्यान रहे! उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में इजाफा होता है, अगर 40 की उम्र में कोई “अटल योजना पेंशन” का लाभ लेना चाहता है तो उसे 1000 रुपये हरेक महिना पेंशन के लिए प्रतिमाह 291 रुपये, जबकि 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए 1,454 रुपये जमा कराने होंगे।