सोशल मीडिया से दूर रहती है Jackie Shroff की पत्नी आयशा श्रॉफ, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें..

Ayesha Shroff : लंबे वक़्त के बाद जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ को मीडिया के कैमरों ने कैप्चर कर लिया है. जैसे ही जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और आयशा श्रॉफ को एयरपोर्ट पर पैपरराजी द्वारा स्पॉट किया गया वैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल भी हो गईं.

लेकिन इस बीच दर्शकों का ध्यान भिडू यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) पर नहीं बल्कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ की खूबसूरती पर गया. टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ की खूबसूरती देख पूरा इंटरनेट उनका कायल हो चुका है. 62 साल की उम्र में कैसे आयशा ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना है यह आप आयशा श्रॉफ से सीख सकते हैं.

सोशल मीडिया से दूर रहती है Jackie Shroff की पत्नी आयशा श्रॉफ, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें.. 2
सोशल मीडिया से दूर रहती है Jackie Shroff की पत्नी आयशा श्रॉफ, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें.. 4

वैसे मानना तो पड़ेगा आयशा श्रॉफ स्टाइलिंग के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को कॉम्प्लेक्स फील कराती हुई नजर आती हैं आयशा श्रॉफ ने अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टॉप और ब्लैक जैकेट को चुना. आयशा श्रॉफ की इस खूबसूरती का एक कारण उनका फिटनेस रूटीन भी है जिसको वह कभी भी मिस नहीं करतीं.

सोशल मीडिया से दूर रहती है Jackie Shroff की पत्नी आयशा श्रॉफ, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें.. 3

बेटे टाइगर श्रॉफ की तरह मां आयशा श्रॉफ भी फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं. तो वहीं अगर बात करें जैकी श्रॉफ की तो एक्टर ने फुल भिडु अंदाज में एयरपोर्ट पर एंट्री मारी थी. कार से निकलते हुए उनकी यह तस्वीर फैंस को 90के दशक के सिनेमा की याद दिलवा रही है.

ये भी पढ़ें   साउथ के सुपर स्टार Pawan Kalyan 3 बार रचाई थी शादी, बिना शादी के ही हो गए 2 बच्चे, देखिए - तस्वीरें.,

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????