Vagamon Glass Bridge : ये है देश का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज, जिसपर चलते ही दिखाई देता है स्वर्ग जैसा नजारा!

Vagamon Glass Bridge : स्वर्ग का सुख पाने के लिए स्वर्ग जाना आवश्यक नहीं है। भारत में भी ऐसी कई जगहें हैं जो स्वर्ग से कम नहीं हैं। ऐसे में केरल में बना ग्लास ब्रिज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह पुल कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुआ है। यह सबसे लंबा और खूबसूरत पुल है। इसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं।

बता दें कि यह ग्लास ब्रिज वागामोन की पहाड़ियों में समुद्र के तल से करीब 3,600 फीट उपर है। इसकी लंबाई 40 मीटर है। ऐसे में पर्यटक ब्रिज के लास्ट में है तो आप हरे-भरे पहाड़ों, कुट्टिकल की घाटियों और कोक्कयार के खूबसूरत नजदीकी शहरों के लुभावने दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप भी इस ब्रिज पर जाने की सोच रहे हैं तो जान लें इससे जुड़ी अहम बातें।

3 करोड़ रुपए में बना ग्लास ब्रिज

इस पुल का निर्माण वागामोन कोलाहलामेडु एडवेंचर विलेज में किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस ब्रिज में लगाया गया ग्लास खास तौर पर जर्मनी से मंगवाया गया था, जिसका नाम हाई डेंसिटी है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस पुल के निर्माण में लगभग 35 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इस पुल के निर्माण में 3 करोड़ रुपये की लागत आई है।

आपको एडवेंचर का मिलेगा मौका

जिस स्थान पर यह पुल बना है, वहीं पर वागामोन एडवेंचर पार्क भी स्थित है। आप यहां घूमने के साथ-साथ कई एडवेंचर से जुड़ी गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, रॉकेट इजेक्टर, जाइंट स्विंग, जिपलाइन, स्काई साइक्लिंग, स्काई रोलर, फ्री फॉल, बंजी ट्रैम्पोलिन, 360-डिग्री साइक्लिंग और एक्वा जॉर्बिंग समेत कई एक्टिविटीज हैं, जिनका लोग खूब लुत्फ उठाते हैं।

इसके अलावा पर्यटकों को वागामोन झील पर बोटिंग का आनंद लेने का मौका मिलता है। इस ब्रिज पर जाने के लिए टिकट लेना होगा। टिकट की कीमत 500 रुपये रखी गई है। आप यहां कितनी भी देर तक खड़े होकर मुंडकायम और कुट्टिकल की झलक देख सकते हैं।