Indian Railway : आ गया रेलवे का नया ऐप, अब कंफर्म टिकट के साथ मिलेंगी रहने खाने और मनोरंजन जैसे अनेक सुविधाएं

Indian Railway : डिजिटल परिवेश में टिकट बुकिंग का काम आसानी से ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन अब इस दिशा में एक और कदम ले लिया गया है। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक नया ऐप ,PIPOnet लाया जा रहा जो रेलयात्रियों के रहने खाने और ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा, इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी इस ऐप में फैसिलिटी दी जाएंगी।

3i इन्फोटेक के कंसोर्टियम NuRe Bharat Network और RailTel ने मिलकर PIPOnet को पेश किया है, जिसकी मदद से अब ई टिकट बुकिंग के अलावा यात्रीगण बाकी सुविधाओं का भी आनंद उठा सकेंगे। इसमें रहने खाने के अलावा ओयो और उबर जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी,साथ ही में मनोरंजन के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल यात्रीगण कर सकते हैं। NuRe Bharat Network के सीईओ ने कहा है कि नए ऐप को अगले दो हफ्तों में एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया जाएगा, जिसके बाद ट्रेन यात्री इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से विज्ञापन दाताओं को भी लाभ पहुंचेगा।NuRe Bharat Network के सीईओ Sax Krishna के मुताबिक ऐप के ज़रिए देश भर के उन विज्ञापनदाताओं को मदद मिलेगी जो ट्रेन यात्रियों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं, इस ऐप की मदद से टियर1,2,3 शहरों में अपनी पहुंच बनाना विज्ञापन दाताओं के लिए आसान होगा।

Nure Bharat Network को इस ऐप के रेवेन्यू से 40 प्रतिशत हिस्सेदार मिलेगी। इस ऐप में सभी तरह की सुविधाओं को देने के साथ NuRe Bharat Network का उद्देश्य अगले पांच सालों में 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करने का है।