India To London Bus : भारत से लंदन के बीच चलती है बस, 65 दिनों का होता है सफर, जानें- किराया..

सुमन सौरब
2 Min Read

India To London Bus : मौजूदा समय में अगर आपको भारत के किसी भी शहर से इंग्लैंड की राजधानी लंदन जाना है तो आप क्या करेंगे? उसके लिए एकमात्र साधन है फ्लाइट…लेकिन क्या आप जानते हैं भारत से लंदन के बीच बस भी चलती है. यह बात सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन सच है….

मौजूदा समय में घूमने-फिरने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो गई. काफी लोग लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने के लिए फ्लाइट का ऑप्शन चुनते हैं. वैसे फ्लाइट लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अच्छा भी है. क्योंकि आप कम समय में आसानी से दूसरे देश में सफर सकते हैं.

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें लंबा सफर करना काफी पसंद है. ऐसे में रोमांच का लुत्फ लेने वाले यात्रियों के लिए भारत से लंदन तक की यह बस यात्रा काफी शानदार होगी. इस बस में सफर करते समय आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा यात्रा के दौरान आपको कई देशों से होकर गुजरने का मौका मिलता है.

आपको बता दें कि भारत से लंदन की बस सफर कुल 65 दिनों में पूरा कराया जाएगा. इस सफर दौरान आपको लगभग 16000Km की दूरी तय करनी होगी. अगर किराये की बात करें, तो इसमें आपका करीब 27 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा. सफर के दौरान आपको कई शानदार सुविधाएं और कई रोमांचक अनुभवों का मौका मिलेगा.

इन देशों से होकर गुजरती है बस?

  • भारत
  • नेपाल
  • चीन
  • किर्गिजस्तान
  • उज्बेकिस्तान
  • कजाखस्तान
  • रूस
  • जॉर्जिया
  • टर्की
  • ग्रीस
  • बुल्गारिया
  • सर्बिया
  • हंगरी
  • ऑस्ट्रिया
  • स्लोवाकिया
  • चेक रिपब्लिक
  • जर्मनी
  • बेल्जियम
  • फ्रांस
  • यूनाइटेड किंगडम
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।