India

Mukesh Ambani को पीछे छोड़ Gautam Adani बने देश के सबसे अमीर शख्स, जानें- कितनी हो गई दौलत..

Hurun India Rich 2024 : क्या आप जानते हैं भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है? आपका जवाब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) होगा.. लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी (Gautam Adani) अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मालूम हो की लंबे समय से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर अमीर बने हुए थे, मगर अब यह ताज गौतम अडानी (Gautam Adani) को मिल गया है.

जारी Hurun India Rich 2024 लिस्ट के मुताबिक, कुल 1,539 भारतीयों का नाम शामिल किया गया है. इन सभी भारतीयों अमीरों की संपत्ति करीब 1,000 करोड़ से अधिक है. इस लिस्ट में टॉप पर गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम है, वहीं दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं.

आपको बता दे की गौतम अडानी (Gautam Adani) की कुल संपत्ति 1,61,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम है, जिनकी संपत्ति 1,014,700 करोड़ रुपये है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर HCL के शिव नाडर (Shiv Nadar) का नाम है. , जिनकी संपत्ति 314,000 करोड़ रुपये है. चौथे स्थान पर साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalaका नाम आता है. , जिनकी संपत्ति 289,900 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button