Google के CEO सुंदर पिचाई ने की थी लव मैरिज शादी, कौन है उनकी वाइफ, जानें- Success Story…

Success Story : आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सुंदर पिचाई के बारे में ना जानता हो। दरअसल दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई की Success Story बहुत लंबी है। उसी Success Story में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपनी पत्नी अंजलि पिचाई को भी जोड़ कर रखते हैं।

कॉलेज के दिनों ही कर ली थी सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर (IIT KHARAGPUR) से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की थी उसी दौरान उन्हें अंजली पिचाई (Anjali Pichai) से मुलाकात हुई जो आईआईटी खड़गपुर में ही केमिकल साइंस से बीटेक की डिग्री ले रही थी। हालांकि दोनों की मुलाकात फर्स्ट ईयर (First Year) में ही हो गई थी। दोनों ने एक साथ बीटेक की डिग्री लेने के दौरान ही सगाई भी कर ली थी।

अंजली पिचाई (Anjali Pichai) ने आईआईटी खड़गपुर से 1993 में बीटेक की डिग्री हासिल की थी जिसके बाद वह सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर बिजनेस मैनेजर कैरियर की शुरुआत की लेकिन बाद में वह सुंदर पिचाई के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई जहां उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी में एक्सचेंजर (Accenture) के पद पर ज्वाइन किया।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुंदर पिचाई (sundar pichai) ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी अंजली पिचाई को देते हैं उन्होंने बताया था कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसमें बिजली का अहम योगदान है। दरअसल सुंदर पिचाई आईआईटी खड़कपुर से पढ़ाई के बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की।

सुंदर पिचाई ने एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कॉलेज के दिनों में अंजलि से फोन पर बात करना काफी मुश्किल होता था क्योंकि उस दौरान फोन पर बात करना बहुत महंगा था। कॉलेज के दिनों में वह कभी-कभी अंजलि से मिलने के लिए हॉस्टल भी जाया करते थे।