Saturday, July 27, 2024
India

Flight Fare : दिवाली और छठ के मौके पर फ्लाइट्स के किराए में 15% छूट, जानिए कितना है किराया

Flight Ticket Discount: दीपावली और छठ के त्यौहार को देखते हुए सभी ट्रेनों के टिकट फुल हो चुके हैं. खासकर दूसरे राज्य में रहने वाले लोग घर जाने का प्लानिंग करते हैं, तो उन्हें लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है. वहीं ट्रेन की टिकट फुल होने के बाद लोग फ्लाइट की टिकट करने का प्लानिंग करते हैं. लेकिन अधिक किराया होने की वजह से टिकट नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में उनके लिए Indigo ने एक खास प्लान ऑफर किया है. आइए जानते हैं क्या खास प्लान ऑफर किया जा रहा है?

IndiGo की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइंस ने पैसेंजर के लिए एक खास प्लान Homecoming sale पेश किया है. इसमें इस फेस्टिवल सीजन में आसानी से पैसेंजर टिकट बुक कर सकते हैं और बुक करने पर मुझे 15% का छूट मिल रहा है. टिकट बुक करने के लिए आप indigo की ऑफिशल वेबसाइट या किसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कब तक है ऑफर ?

इंडिगो (IndiGo) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑफर को 18 सितंबर से शुरू कर दिया गया है और 20 सितंबर तक बुकिंग कराई जाएगी. पैसेंजर 25 सितंबर 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 के लिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि, आप केवल राउंड ट्रिप के लिए ही दिया जा रहा है.

इस कोड का करें इस्तेमाल

इंडिगो (IndiGo) का यह ऑफर केवल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों की बेस पर तैयार किया गया है. इसमें पैसेंजर को 15 फ़ीसदी का छूट भी दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत आपको बुकिंग के समय इस कोड 6EHOME का इस्तेमाल करना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि आप केवल इस ऑफर का इस्तेमाल यात्रा के लिए कर सकते हैं.. इसके अलावा किसी दूसरे ऑफर का स्कीम के तहत नहीं जोड़ सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।