पेट्रोल-डीजल से मिलेगी मुक्ति! अगले 6 माह में बनने लगेंगे फ्लेक्स-फ्यूल वाहन, Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान..

डेस्क : वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। देश में करीब लंबे अरसे से चल रही फ्लेक्स फ्यूल इंजन की बात अब जल्द ही हकीकत में बदलने वाली है, क्योंकि इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने एक बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने उनसे वादा किया है कि वे 6 महीने के भीतर फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट के वाहनों का निर्माण शुरू कर देंगे।

बता दे की यह देश में बढ़ रही वायु प्रदूषण को देखते हुए कई तरह के दबावों के चलते सरकार सार्वजनिक परिवहन को 100 फीसद स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में बदलने की योजना पर काम कर रही है, सरकार ईंधन के अन्य विकल्पों सहित इंजन में बदलाव सहित कई चीजों पर काम कर रही है। आगे उन्होंने अपने बयान में कहा कि, देश के ऑटो कंपनियां 6 महीने के भीतर फ्लेक्स फ्यूल इंजन का निर्माण शुरू कर देंगी, इस तरह के इंजन में एक से अधिक तरह के ईंधन का इस्तेमाल करके वाहन को चलाया जा सकेगा।

टीवीएस (TVS) और बजाज (Bajaj) जैसी कंपनियों ने तो दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का उत्पादन शुरू भी कर दिया है, उन्होंने ये भी कहा कि इस हफ्ते, मैंने सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और सियाम (SIAM) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे ऐसे वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का निर्माण शुरू करेंगे जो एक से अधिक ईंधन पर चल सकते हैं। नितिन गडकरी के मुताबिक, जल्द ही भारत में ज्यादातर वाहन 100 फीसदी एथेनॉल से चलेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हरित हाइड्रोजन और अन्य वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है,