वाह! क्या खिलाड़ी है- श्रेयस की शानदार पारी पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया

डेस्क : भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शुरुवात बेंगलुरु के M.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो गई। Day -Night टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम ने मेहमान टीम के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है,जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक लंकाई टीम ने 6 विकेट गवांकर मात्र 86 रन बनाए है।

भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 253 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम को मुश्किलों से उबारते हुए 98 गेंदों पर 10 चौके व 4 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेलकर पहले सेशन में मेहमान टीम के गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 253 रनों का टारगेट दिया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सेट होने का कोई मौका नहीं दिया, लंकाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होते 6 विकेट गवांकर मात्र 86 रन ही बना पाई है। एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की ओर से 85 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने 3,मोहम्मद शमी ने 2 वा अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया। भारत की ओर से मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को क्रिकेट दिग्गज,एक्सपर्ट्स व फैंस से काफी सराहना व शुभकामनाएं मिली।

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने ट्वीट करते हुए लिखा,”स्पिनरों की मदद करने वाले ट्रैक पर @ श्रेयस अय्यर15 का शानदार पलटवार। उनका फुटवर्क बहुत अच्छा था और इस वजह से उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया।#INDvSL”।भारत की ओर से डे-नाइट टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस तीसरे बल्लेबाज है। इससे पहले भारतीय पूर्व विराट कोहली ने शतक व रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए है। श्रेयस ने श्रीलंका की खिलाफ हुई T-20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।टीम को सीरीज जीत दिलाने में अय्यर का अहम योगदान रहा है,श्रेयस ने तीन मैचों की सीरीज ने लगातार अर्धशतक जड़कर 204 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।