गर्मियों में जमकर चलाएं AC और Cooler बावजूद भी कम आएगा बिजली बिल, जानें – आसान टिप्स….

न्यूज़ डेस्क: इस भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा माध्यम है जो आपके घर को कम समय में ठंडा करने की क्षमता रखता है। लेकिन AC के इस्तेमाल से जहां आप ठंड महसूस करते हैं। वहीं आपके बिजली का बिल बढ़ते जाता है। कई लोग बिजली बिल के चलते घरों में AC नहीं लगाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कई ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसे अपनाने के बाद आप बिजली बिल की बिना चिंता किए एसी का आनंद ले सकेंगे।

बिजली का बिल कम करने के लिए आपको कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। यदि आप ऐसी का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे कि एसी का टेंपरेचर 26 डिग्री सेट रहे। कई लोग घर को जल्दी ठंड करने के लिए 18 डिग्री सेल्सियस पर एसी टेंपरेचर को रख देते हैं, जिसके कारण बिजली का बिल अधिक आता है। जबकि 26 डिग्री सेल्सियस पर भी आपका घर जल्द ही ठंडा हो जाता है। ऐसा करने पर आप बिजली का बिल बचा सकते हैं।

इसके अलावा हर साल AC का सर्विसिंग करवाएं। दरअसल बिना सर्विसिंग AC का इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत अधिक होती है। एक खास बात का ध्यान रखे कि ऐसी बंद करने के समय पावर बटन को ऑफ कर दें। कई बार लोग रिमोट से तो AC बंद कर देते हैं। लेकिन स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं, यह भी बिजली अधिक आने का कारण है। इसके साथ ही जब भी ऐसी का इस्तेमाल करें कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें ताकि आपका कमरा जल्दी ठंड हो जाए और एसी का इस्तेमाल कम हो।