Railway station पर दुकान खोल लाखों में करें कमाई, जानिए- कैसे मिलेगा लाइसेंस

Railway Station: देश में रेलवे के माध्यम से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। यह आरामदायक यात्रा के लिए भी जाना जाता है। ट्रेन से सफर करते समय अपने गौर किया होगा कि हर स्टेशन पर खाने-पीने की दुकानें लगे होते हैं। इन दुकानों पर यात्रियों की भीड़ रहती है। रेलवे स्टेशन पर लगे दुकानों से दुकान मालिक खूब कमाई करता है।

अब आप भी इस तरह की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपको आज हम इन से जुड़ी तमाम चीजें बताएंगे। दरअसल रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए रेलवे की ओर से टेंडर निकाला जाता है। इसके बाद यदि आप का टेंडर पास हो गया तो आपको दुकान लगाने की अनुमति मिल जाएगी। उसके बाद आप मंथली किराया पर दुकान लगा सकेंगे।

IRCTC जारी करता है टेंडर : आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने खाने-पीने से जुड़ी सभी चीजें आईआरसीटीसी को सौंप दी हैं। ऐसे में इसका संचालन आईआरसीटीसी करता है। इसकी जानकारी भी आपको आईआरसीटीसी से लेनी होगी। रेलवे स्टेशन पर दुकान लेने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है। दरअसल अब एक व्यक्ति को 5 साल के लिए टेंडर दिया जाता है, ताकि अलग-अलग लोगों को मौका मिल सके।

ऐसे मिलेगा टेंडर : अगर आप भी टेंडर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले उन स्टेशनों का चयन करें, जहां आप आराम से दुकान चला सकें। यानी आप अपने घर के आसपास के 3-4 स्टेशनों को सेलेक्ट करें। उसके बाद अब आपको इस बात पर नजर रखनी है कि उन स्टेशनों पर कब टेंडर निकल रहे हैं, आपको इसका ध्यान रखना है। पहले भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर आप हर जोन के हिसाब से देख सकते थे, लेकिन अब आपको IRCTC द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर नजर रखनी होगी।