पिता चलाते हैं सैलून..अब बेटा Sonu Sood के फिल्म में गायेगा गाना..

अमरजीत जयकर : बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर अपनी शानदार गायकी की वजह से रातोंरात स्टार बन चुके हैं. हर तरफ उनकी इस अद्भुत प्रतिभा की सराहना भी की जा रही है. उनके गाने के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कई बड़े बड़े लोगों के उन्हें फोन भी आ रहे हैं. वहीं अमरजीत को सोनू सूद ने अपनी फिल्म में गाने का मौक़ा भी दिया है. हालांकि उन्होंने यह हासिल करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष किया है.

अमरजीत के पिता करते हैं नाई का काम : इंटरनेट सेनशेसन बन चुके अमरजीत का जन्म बिहार के समस्तीपुर में एक गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता और दादा नाई का काम करते हैं. उनकी एक छोटी सी एक दुकान भी हैं. बड़ी मुश्किल से पूरे परिवार का खर्च पूरा होता पाता हैं. घर की आर्थिक स्थिति इतना खराब थी कि लकड़ी के चूल्हे पर उनके घर खाना भी बनता था, लेकिन बाद में अमरजीत अपनी कमाई से घर में गैस चूल्हा लेकर भी आए.

पिता करते हैं नाई का काम : अमरजीत का जन्म बिहार के समस्तीपुर में एक गरीब परिवार में हुआ. पिता और दादा नाई का काम करते हैं. उनकी एक छोटी सी एक दुकान हैं. बड़ी मुश्किल से परिवार का खर्च पूरा होता पाता हैं. घर की आर्थिक स्थिति इतना खराब थी कि लकड़ी के चूल्हे पर उनके घर खाना बनता था, लेकिन बाद में अमरजीत अपनी कमाई से घर में गैस चूल्हा लेकर आए. अमरजीत जैकर का यह कहना है कि उन्हें एक शो करने पर 6000 रुपए मिले थे जिनसे वो गैस चूल्हा घर लेकर आए. तब से उनकी मां उसे सपोर्ट करने लगी. उनके परिवार को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं.

लोगों ने अमरजीत का भी उड़ाया मजाक : अमरजीत एक ग्रेजुएट हैं, लेकिन अमरजीत पास नौकरी नहीं है. उन्हें गाने का बेहद शौक है. उनके पिता भी सिंगिंग में काफी ज्यादा रूचि रखते थे, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के बीच उन्हें गायकी में अपना करियर बनाने का मौक़ा नहीं मिल पाया था, मगर वो अब अपने बेटे अमरजीत सपने को पूरा करने के लिए उसका सपोर्ट करते हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में ही अमरजीत की मां बताती हैं कि जब शुरू में वह गाना गाता था, तो लोग उसका काफी मजाक उड़ाते थे. लोगों के तानों से बचने के लिए अमरजीत छिप छिपकर गाना गाने लगा. पहले वह इसके लिए अपने बेटे को डांटा करती थी, लेकिन जब देखा कि बेटा बिना ट्रेनिंग के अच्छा गा रहा है. लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं, तब जाकर वह उसे सपोर्ट करने लगीं.