Kalpana Verma

कौन है 2 करोड़ ठगी करने वाली खूबसूरत DSP Kalpana Verma? ‘लव ट्रैप’ के आरोप-

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

DSP Kalpana Verma : छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेहद चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है. राज्य के एक बिजनेसमैन ने छतीसगढ़ में पदस्थ महिला डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बिजनसमैन का दावा है कि महिला अधिकारी ने उसे प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ धोखाधड़ी की. बिजनेसमैन ने रिश्वतखोरी, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. व्यवसाई ने अपने शिकायत के साथ-साथ व्हाट्सएप चैट, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं.

क्या-क्या हैं आरोप

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार महिला अधिकारी ने बिजनेसमैन को प्यार के जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा दिया और करोड़ों रुपए की ठगी की. बिजनेसमैन का कहना है कि उससे मंहगी कारें और कीमती ज्वेलरी ऐंठ ली गई है.

कल्पना वर्मा (Kalpana Verma) ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताकर खारिज कर दिया है. पीड़ित बिजनेसमैन दीपक टंडन का आरोप है कि उन्होंने डीएसपी को 12 लाख रुपए की हीरे की अंगूठी, 5 लाख की सोने की चेन और टॉप्स और 1 लाख का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिया है. इसके अलावा डीएसपी ने टंडन से इनोवा क्रिस्टा कार भी ली है. इसके अलावा डीएसपी लगातार उनसे पैसे की डिमांड करते रहती थी. इस तरह डीएसपी ने पीड़ित से दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ली है.

ब्लैकमेल करती थी अधिकारी : पीड़ित बिजनेसमैन का कहना है कि डीएसपी कल्पना वर्मा से उनकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. बिजनेसमैन का यह भी आरोप है कि रायपुर की VIP रोड पर स्थित उनके एक होटल को पहले अपने भाई के नाम पर करवाया और उसके बाद 30 लाख खर्च करके अपने नाम पर करवा लिया.

टंडन का कहना है कि जब उन्होंने बढ़ती मांग को पूरा करने से मना किया तब डीएसपी उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. खम्हारडीह में शिकायत दर्ज होने के बाद जब डीएसपी के दबाव पर वह शिकायत वापस लेने को तैयार नहीं हुए तो डीएसपी ने उन्हें फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी.

चेक बाउंस का मामला

दूसरी ओर डीएसपी कल्पना वर्मा(Kalpana Verma ) ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश के लिए किया गया है. वर्मा ने बताया है कि यह विवाद उनके पिता और बिजनेसमैन के बीच बकाया राशि को लेकर है.

बकाया रकम के लिए दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन ने एक चेक दिया था जो बाउंस हो गया है और मामला कोर्ट में है. इस न्यायिक कार्रवाई से बचने के लिए टंडन उन्हें बीच में घसीटकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं. वर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में पेश किए सबूत फर्जी हैं और अब न्यायालय में जाकर टंडन के खिलाफ वो मानहानि का केस करेंगी.

कौन है Kalpana Verma ? :

कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की एक युवा महिला अधिकारी हैं. वे 2016-17 बैच की अधिकारी हैं और 2016-17 में ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन किया है. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के संवेदनशील जिला दंतेवाड़ा में डीएसपी के रुप में हैं. दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित इलाका है.

ये भी पढ़ें : फेमस किक्रेट होस्ट Gaurav kapoor के साथ रिलेशनसिप में हैं फेमस एक्ट्रेस Kritika kamra, Instagram पर शेयर की तस्वीरें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now