पैदल चलते देख DSP ने सरकारी गाड़ी में दी बुजुर्ग महिला को लिफ्ट, महिला ने साड़ी के छोर में बंधे ₹10 देने लगी..देखें Video-

SDOP Santosh Patel : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटीगांव SDOP संतोष पटेल एक बार फिर सुखिर्यों में आ गए हैं. अबकी बार तो मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने अपने DSP की दिल छू लेने वाली वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के दिन DSP ने यह वीडियो फेसबुक पर जारी भी किया था.

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने मानवीयता की एक मिसाल पेश कर राह चल रहे बुजुर्ग दंपती को अपनी सरकारी गाड़ी में जगह भी दी और दोनों को उनके घर तक पहुंचाया. DSP संतोष पटेल ने यह खुद बताया, ”होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपती हाइवे किनारे पैदल ही जा रहा था. बारिश में ओले गिरे भी रहे थे. इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था, उसे निभाने का प्रयास किया गया.

जब मां जी ने धोती (साड़ी) के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का निकाल कर किराए के रूप में देना चाहा तो हमने उन्हें मिठाई खिलाई. जब मां जी 20 रुपये छोर में बांध रही थीं और हमे दुआयें दे रही थीं, तब ऐसा लगा कि हमारे लिए यही होली की शुभकामनाएं हैं जो माता जी दे रही हैं। सोशल मीडिया पर यह विडियो छा गया है और हर कोई DSP संतोष पटेल की दरियादिली की तारीफें कर रहा हैं।