DM के ड्राइवर के बेटे ने 40वीं रैंक लाकर UP PCS में हासिल की सफलता, अब बनेगा SDM..

डेस्क : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती परिश्रम ही सफलता की कुंजी है अगर इंसान किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में उसका साथ देती है ऐसी बातें हमने कई दफा सुनिए पढ़ी होंगी लेकिन इन बातों को कुछ जुनूनी लोगों के द्वारा सार्थक भी किया जाता है आज हम एक ऐसे ही जुनून व्यक्ति के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसने अपनी जून से सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली

एक ड्राइवर का बेटा बना एसडीएम : यूपीपीसीएस में 40000 अंक लाकर कल्याण से मौर्य बने जबकि उनके पिता जवाहर लाल मौर्य बहराइच के डीएम के ड्राइवर थे कल्याण से मार के पिता जवाहरलाल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस अधिकारी के मोर ड्राइवर बनकर घूम रहे हैं कल को उनका बेटा भी एक बड़ा अफसर बनकर निकलेगा

कहां से हुई कल्याण की शिक्षा दीक्षा : कल्याण से शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंटरमीडिएट स्तर तक बाराइट सही पूरी की इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया और आईआईटी दिल्ली से विज्ञान से ही परास्नातक किया, वर्तमान में महाराष्ट्र के सोलापुर में एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक के रूप में तैनात है

कल्याण की सफलता में उसकी मां का योगदान : कहते हैं हर सफल बेटे के पीछे उसकी मां का प्यार आत्मविश्वास संघर्ष छुपा होता है कल्याण सिंह मौर्य की सफलता ने भी उसकी मां का बड़ा योगदान है सीमा उसके सफलता को देखकर भूले नहीं समझती है जब उन्हें कल्याण के एसडीएम बनने की खबर मिली तो उनकी आंखों से आंसू आ गए सच बात है हर कोई अपने बच्चे को जीवन में करियर में आगे बढ़ते हुए ही देखना चाहता है