Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी हालात में नाम मात्र के सुधार हैं. बिगड़ती हवा की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही है. सांसों के लिए बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 2 अहम फैसले लिए हैं. ये सख्त और अहम फैसले ये दिखाते हैं कि अब दिल्ली में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी.
Delhi-NCR Pollution : क्या हैं 2 अहम फैसले
- अब दिल्ली के सभी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य होगा
- मजदूरों को 10-10 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.
सरकार के इन फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू इस नियम का सबों को सख्ती से पालन करना होगा. ये आदेश सरकारी और निजी दोनों संस्थानों पर लागू होगा. मिश्रा ने कहा कि जो भी कंपनियां इन आदेशों का उल्लंघन करती पकड़ी जाएंगी उनपर सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थय सेवाओं और जरुरी सेवाओं के लिए बस वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य नहीं होगा.
Delhi-NCR Pollution: मजदूरों को मिलेगी राहत
दिल्ली में निर्माण कार्य बंद होने से सभी प्रभावित रजिस्टर्ड मजदूरों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. दिल्ली में GRAP-3 और GRAP-4 लागू होने से कई निर्माणाधीन गतिविधियां बंद हुई है. इससे हजारों मजदूरों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है.
इस संकट में उनकी आर्थिक मदद के लिए सभी रजिस्टर्ड और वैरिफाइड मजदूरों के खाते में DBT के जरिए 10 हजार की राशि भेजी जाएगी. ग्रैप -3 के लागू होने के बाद 16 दिन काम बंद रहा था जिसके आधार पर यह मुआवजा दिया जाएगा. ग्रैप-4 के खत्म होने के बाद इसी तरह राहत जारी रहेगी.
Delhi-NCR Pollution: AQI में हल्का सुधार दिखा है
एक्यूआई में हल्का सुधार दिखा है लेकिन खतरा ज्यों का त्यों ही बरकरार है.बुधवार को दिल्ली के कई जगहों का आईक्यू 329 दर्ज हुआ है, जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है. पहले दिल्ली के ज्यादातर जगहों का AQI सीवियर से भी ऊपर चल रहा था.प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक AQI 73 अंक पहले से घटा है लेकिन अब भी स्थिति ठीक नहीं है.
दिल्ली में फिलहाल ग्रैप-4 को लागू कर दिया है. इसके लागू होने के बाद से कड़े और सख्त नियम दिल्ली में लागू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन में हालात बेहतर हो सकते हैं. इसकी वजह हवा की रफ्तार बढ़ना और धूप निकलना बताया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं है और वायु की गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी में ही बने रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ethiopia पहुंचे PM मोदी, मिला देश का सर्वोच्च सम्मान; पहले ग्लोबल लीडर जिन्हें मिला द ग्रेट ऑनर निशां


