गर्व! जब DSP बनकर दलित बेटी पहुंची अपने गाँव, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत, देखिए – खूबसूरत तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क: आज देश पिछड़ी जाति और जाति से उठकर आगे बढ़ने लगा है। सीवान के हसनपुरा प्रखंड की दलित बस्ती की रहने वाली रीता कुमारी ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 682 रैंक हासिल की है। उन्हें डीएसपी का पद दिया जाएगा। रीता कुमारी हर वर्ग के लिए मिसाल साबित हुई हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। रीता जब गांव पहुंचीं तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

यह बेटी जैसे ही डीएसपी बनकर पहली बार अपने घर सीवान पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों से उसका स्वागत किया। रीता को पहले खुली जीप में बिठाया गया और फिर स्वागत किया गया। जगह-जगह उनकी गाड़ी रोककर फूल बरसाए गए और उन पर फूल मालाएं चढ़ाई गईं। डीएसपी बेटी के आने की खबर सुन हसनपुरा के सभी ग्रामीणों की सुबह से ही आंख खुली हुई थी।

हसनपुरा की बेटी के डीएसपी बनने से पूरे गांव में खुशी नजर आई। इस मौके पर रीता कुमारी ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिता और भाई की वजह से हूं। इसके लायक बनने का रास्ता तो सभी ने बताया था।

रीता ने कहा कि अन्य विद्यार्थी भी मेहनत कर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। लोग हर समय नकारात्मक सोचते रहते हैं लेकिन वही नकारात्मक सकारात्मक में बदल जाए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए अगर आपमें प्रतिभा है तो मंजिल दूर नहीं और मंजिल जरूर मिलेगी।