कोरोना टीकाकरण के नाम साईबर ठग हुए सक्रिय, फोन कॉल करके ऐसे बनाते हैं ठगी का शिकार

न्यूज डेस्क : कोरोना रूपी आपदा में साइबर ठग भी नये नये अवसर तलाशते रहते हैं। अब कोरोना टीकाकरण के नाम पर देश में साईबर फ्रॉड गिरोह का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करते हुए VR3 चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा पत्र जारी कर साइबर ठग से सचेत रहने की लोगों से अपील की गई है। बता दें कि पूरे देश में एक तरफ जहां करोना महामारीं के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित कर उनके मेहनत की कमाई का पैसा ठगी करने की जुगत लगा रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने नया पैंतरा अपनाते हुए कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर मरीजों से ओटीपी मांग कर बैंक अकाउंट खाली करने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर फ्रॉड कोरोना आपदा को अवसर बनाकर लोगों को फ्रोडिज्म का शिकार बना रहे हैं। और लोग इसमें आसानी से फंसते जा रहे हैं। तो आप लोग सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि कल आप ही इसका शिकार बन सकते हैं।

टीका लगवाने के नाम पर कॉल और फिर ठगी दरअसल, साइबर ठगों के द्वारा पहले मरीज के मोबाइल पर फोन करता है। उसके बाद वो आपसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार नंबर मांगेगा। फिर साइबर ठगो द्वारा कहा जाएगा। आपके मोबाइल नंबर पर OTP गया होगा। आप हमे वह OTP बता दो और आपका रजिस्ट्रेशन जल्द ही हो जाएगा। और आपको वेवसीन जल्द ही मिल जाएगी। अगर आप भी ऐसा करते हैं।

तो तुरंत आपको बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। और आप ठगी के शिकार हो जाएंगे। याद रहे कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर आपको कोई भी सरकारी अधिकारी फोन नहीं करेगा। और ना ही आपसे कोई OTP मांगेगा। अगर आप भी 45 वर्ष अधिक हो चुके हैं। तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में करोना का वैक्सीन ले सकते हैं।